हरियाणा पुलिस जल्द होगी हाईटेक, प्रदेश में बनेगा विश्व का सबसे आधुनिक कंट्रोल रूम: डीजीपी
हरियाणा पुलिस जल्द ही हाईटेक होगी। हरियाणा पुलिस द्वारा पंचकूला में अत्याधुनिक सुविधाओं से सेंट्रलाइज्ड पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। हरियाणा एमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम के नाम से शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट में सरकार द्वारा 154 करोड़ रुपये दिए गए हैं। हरियाणा में विश्व का अत्याधुनिक कंट्रोल रूम होगा।
इसमें सूचना प्राप्त होने पर ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट और शहरी क्षेत्र में 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी। प्रदेश के हर व्यक्ति तक पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा 630 नई गाड़िया खरीदी जा रही है, जिन पर लगभग साढ़े 4 हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
यह कहना है कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव का। वे शनिवार को आईआईएम में स्थापित की गई आईआईएम पुलिस चौकी के नव निर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक में उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी के बारे में चर्चा भी की।
डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि पूरे राज्य से कोई भी व्यक्ति कॉल करेगा तो पंचकूला स्थित सेंट्रलाइज्ड पुलिस कंट्रोल रूप में फ ोन कॉल रिसीव होगी। कंप्यूटर सिस्टम के द्वारा संबंधित पीसीआर वैन को सूचना भेजी जाएगी। पुलिस निर्धारित समय पर पुलिस सहायता के लिए मौके पर पहुंचेगी।
इसमें सूचना प्राप्त होने पर ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट और शहरी क्षेत्र में 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी। प्रदेश के हर व्यक्ति तक पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा 630 नई गाड़िया खरीदी जा रही है, जिन पर लगभग साढ़े 4 हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
यह कहना है कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव का। वे शनिवार को आईआईएम में स्थापित की गई आईआईएम पुलिस चौकी के नव निर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक में उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी के बारे में चर्चा भी की।
डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि पूरे राज्य से कोई भी व्यक्ति कॉल करेगा तो पंचकूला स्थित सेंट्रलाइज्ड पुलिस कंट्रोल रूप में फ ोन कॉल रिसीव होगी। कंप्यूटर सिस्टम के द्वारा संबंधित पीसीआर वैन को सूचना भेजी जाएगी। पुलिस निर्धारित समय पर पुलिस सहायता के लिए मौके पर पहुंचेगी।
इसके लिए पुलिस को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी। हरियाणा पुलिस के अनुसंधानकर्ताओं को टैबलेट दिए जाएंगे। इस अवसर पर आईआईएम रोहतक के निदेशक धीरज शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज संदीप खिरवार, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, प्रशिक्षु आईपीएस नितिश अग्रवाल, एसपी दादरी बलवान राणा, एसपी भिवानी संगीता कालिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे है।
एक अप्रैल से फैक्टरियों से निकलने वाली शराब होगी चेक
अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग के साथ मिलकर एक अप्रैल से शराब फैक्टरियों से निकलने वाली शराब को चेक किया जाएगा। आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस जवान भी 24 घंटे शराब फैक्टरियों के बाहर तैनात रहेंगे और फैक्टरी से निकलने वाली शराब की प्रत्येक गाड़ी की चेकिंग की जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस का फोकस अपराध की रोकथाम पर है। यदि पुलिस प्रभावी रूप से गश्त करके, आमजन को जागरूक करके व अन्य साधनों से अपराध को होने से रोकते है तो निश्चित रूप से पुलिस पर काम का बोझ कम होगा। 2020 में हरियाणा पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाया है।
एक अप्रैल से फैक्टरियों से निकलने वाली शराब होगी चेक
अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग के साथ मिलकर एक अप्रैल से शराब फैक्टरियों से निकलने वाली शराब को चेक किया जाएगा। आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस जवान भी 24 घंटे शराब फैक्टरियों के बाहर तैनात रहेंगे और फैक्टरी से निकलने वाली शराब की प्रत्येक गाड़ी की चेकिंग की जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस का फोकस अपराध की रोकथाम पर है। यदि पुलिस प्रभावी रूप से गश्त करके, आमजन को जागरूक करके व अन्य साधनों से अपराध को होने से रोकते है तो निश्चित रूप से पुलिस पर काम का बोझ कम होगा। 2020 में हरियाणा पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाया है।
आगे